शनिवार, 27 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सुरक्षा के मोर्चे पर फिसला नोएडा एयरपोर्ट, 25 से ज्यादा मानकों में फेल!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सुरक्षा के मोर्चे पर फिसला नोएडा एयरपोर्ट, 25 से ज्यादा मानकों में फेल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा से जुड़ी एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। हाल ही में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का सुरक्षा ऑडिट किया गया, जिसमें एयरपोर्ट 25 से अधिक सुरक्षा मानकों पर फेल पाया गया है। यह ऑडिट नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा किया गया, जिसमें गंभीर सुरक्षा खामियां उजागर हुई हैं।

जांच के दौरान सामने आया कि एयरपोर्ट परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के लिए अब तक प्रॉपर वॉच टावर तैयार नहीं किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से जरूरी पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था का भी अभाव है, जिससे रात के समय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, सिटी साइड पर सिक्योरिटी मोर्चा और आवश्यक सुरक्षा ढांचा अभी अधूरा है। बाउंड्री वॉल की सुरक्षा के लिए लगाया जाने वाला PIDS (Perimeter Intrusion Detection System) भी पूरी तरह प्रभावी नहीं पाया गया, जिससे घुसपैठ की आशंका बनी हुई है।

तकनीकी सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। जहां एयरपोर्ट पर करीब 6000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे, वहीं फिलहाल केवल 1000 कैमरे ही लगाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ा एरो ब्रिज भी अब तक तैयार नहीं हो पाया है।

सूत्रों का कहना है कि जब तक सभी सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक नोएडा एयरपोर्ट को संचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिलना मुश्किल है। ऐसे में एयरपोर्ट के संचालन और प्रस्तावित उड़ानों की शुरुआत की समय-सीमा पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।