लखनऊ :
किसानों ने महापंचायत कर फसलों का मांगा वाजिब दाम,सौपा ज्ञापन।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर-16 में मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की महापंचायत में सैकड़ों महिला-पुरुष किसानों ने हिस्सा लेकर फसलो का वाजिब दाम समेत,
सरकार की नीतियों और भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। महापंचायत में किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को स्वामीनाथन आयोग की वर्ष 2004 की सिफारिशों के अनुसार लागू करने की मांग की है।
विस्तार :
लखनऊ मे मंगलवार को आयोजित किसान महापंचायत मे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.एम. सिंह ने किसानों के बदहाल जीवन के लिए सरकार को कटघरे मे खड़ा किया और कहा खेतों मे मेहनत कर सबका पेट भरने वाला किसान अपनी जमीन का मालिक नहीं बन सका और न ही अपनी फसल की कीमत तैय कर सकता। सरकार
किसानों की ताकत को नजरअंदाज नहीं कर सकती है।
संगठन के अध्यक्ष ने गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल किए जाने और भुगतान नकद व समय से करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी जनता के प्रतिनिधि को अपना नाम नहीं बता सकता, वह जनता की सेवा कैसे करेगा।
किसान संगठन के वक्ताओं ने कहा कि लखनऊ में लगभग 11 वर्षों तक कृषि योग्य भूमि का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया था। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तीन साल के धरना-प्रदर्शन और वार्ता के बाद 1 अगस्त 2025 से नया सर्किल रेट लागू हुआ, जिसमें मात्र 4 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई। किसानों ने इसे महंगाई के अनुपात में अपर्याप्त बताते हुए मांग की कि लखनऊ की जमीनों का सर्किल रेट वर्तमान बाजार मूल्य के अनुसार तय किया जाए।
जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने कहा
सरकार और भू-माफिया मिलकर किसानों की जमीन औने-पौने दामों में खरीद रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन अधिग्रहण के बाद किसान सड़क पर आ जाता है, जबकि बिल्डर और सरकार मालामाल हो जाते हैं।
महापंचायत के समापन पर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम के मद्देनजर पीजीआई कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक विनोद पांडे सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
महापंचायत में संगठन के पदाधिकारी प्रताप बहादुर पटेल, ऋचा सूद (अध्यक्ष, महिला मोर्चा), दिनेश यादव, सुरेश, महासचिव राम सिंह, राज सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, महामंत्री हरिपाल सिंह सहित हजारों की संख्या में लखनऊ जनपद के किसान मौजूद रहे।
नाम पूछने पर एसडीएम हुए नाराज।
किसान महापंचायत के दौरान एसडीएम सरोजनी नगर अंकित शुक्ला मौके पर पहुंचे। जैसे ही वे मंच पर चढ़ने लगे, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.एम. सिंह ने उनसे नाम पूछा। जिस पर दोनों के बीच बहस हुई। नाराज होकर एसडीएम वापस लौट गए। इसके बाद मंच से एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
ज्ञापन सौपते हुए किसान नेता।
