लखनऊ :
वाहन चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, चोरी की डीसीएम बरामद ।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र मे स्थित निजी कम्पनी के आफिस से डीसीएम, बैटरियां और स्टेपनी चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने चोरी की घटना को सिर्फ 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर युवक के कब्जे से चोरी की डीसीएम, बैटरियां और स्टेपनी बरामद कर चोरी का खुलासा किया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना सरोजनीनगर क्षेत्र
शांति नगर निवासी संजय सिंह यादव ने बीते सोमवार को स्थानीय थाना मोहनलालगंज लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनकी फर्म विक्रम ट्रांसपोर्ट कम्पनी की कई गाड़ियां जैतीखेड़ा स्थित कार्यालय के बाहर खड़ी थीं। रात लगभग 1 बजे अज्ञात चोरों द्वारा डीसीएम वाहन संख्या UP 32 YN 8964, अन्य गाड़ियों की बैटरियां व स्टेपनी चोरी कर ली गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 516/25 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया और तत्काल पुलिस की दो विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले गए, तकनीकी साक्ष्यों और सतर्क निगरानी के आधार पर पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में आरोपियों की पहचान कर ली। दिनांक 23.12.2025 को पुलिस टीम ने गनियार से मोहनलालगंज की ओर जाने वाली सड़क पर घेराबंदी कर एक अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार, निवासी प्यारेपुर, थाना हरचन्दपुर, जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसका मित्र राज, जो पहले विक्रम ट्रांसपोर्ट कम्पनी में चालक था, ने गाड़ियों की लोकेशन और सुरक्षा की जानकारी दी थी। दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई और रात करीब 1:30 बजे वारदात को अंजाम दिया।
चोरी किया गया वाहन और सामान बेचने के इरादे से दोनों निकले थे, लेकिन रास्ते में गाड़ी का डीजल खत्म हो गया। अभियुक्त का साथी डीजल लेने गया था, इसी दौरान मोहनलालगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। फरार युवक की पुलिस टीमे तलाश कर रही है।
