मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: जारचा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मारपीट मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: जारचा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मारपीट मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना जारचा पुलिस ने एक बार फिर प्रभावी कार्रवाई करते हुए मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की।

पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को थाना जारचा पुलिस टीम ने ग्राम कलौंदा से वांछित अभियुक्त अर्जुन सिंह उर्फ सन्ते और प्रविन्द्र को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक डंडा भी बरामद किया गया है।

जांच में सामने आया कि अभियुक्तों ने वादी और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से डंडे से हमला किया था। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना जारचा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-178/2025 धारा 109(1), 115(2), 352, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

जारचा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने का स्पष्ट संदेश गया है, वहीं आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।।