मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोबाइल टॉवर चोरी गैंग का भंडाफोड़, 3 शातिर चोर गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोबाइल टॉवर चोरी गैंग का भंडाफोड़, 3 शातिर चोर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल टॉवर से कीमती उपकरण चोरी करने वाले एक शातिर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किए गए दो टॉवर RRU समेत अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार दिनांक 23 दिसंबर 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दादरी पुलिस ने डिलाइट पैलेस, घोड़ी बछेड़ा के पास घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान राहुल शर्मा, रोहित बंसल और अनुज कुमार के रूप में हुई है।

जांच में सामने आया कि अभियुक्त एक संगठित गैंग के रूप में काम कर रहे थे। ये लोग दिन में मोबाइल टावरों की रेकी करते थे और रात के अंधेरे में टावरों में लगे महंगे RRU चोरी कर लेते थे। चोरी के उपकरणों को बेचकर वे अपने शौक पूरे करते थे। पकड़े जाने के डर से अभियुक्त अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त राहुल शर्मा के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) जबकि रोहित बंसल के पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। तीनों के खिलाफ थाना दादरी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और ये पहले भी चोरी, हथियार रखने और अन्य संगीन मामलों में जेल जा चुके हैं। दादरी पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल टावर कंपनियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।।