मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-142 पुलिस की बड़ी कामयाबी, मोबाइल छिनैती गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-142 पुलिस की बड़ी कामयाबी, मोबाइल छिनैती गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी व छिनैती की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी/छिनैती के तीन मोबाइल फोन, दो अवैध चाकू तथा चोरी की एक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर क्रासा कट, सेक्टर-140 के पास से अभियुक्तों को दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुल्तान सिंह उर्फ मयंक, कृष्ण कुमार और राजकुमार के रूप में हुई है। तीनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चोरी की स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन चोरी व छिनैती की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े जाने के डर से आरोपी अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे।

बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में दिल्ली के थाना मयूर विहार फेस-1 में पहले से मामला दर्ज होना पाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-142 में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस सफल कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।