मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 23 दिसंबर 2025 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस टीम ने सेक्टर-153 स्थित बिजली घर के पीछे से वांछित अभियुक्त सुमित उर्फ भोला पंडित और वशीम को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, जबकि सुमित उर्फ भोला पंडित के पास से रंगदारी में इस्तेमाल किया गया एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस (.315 बोर) भी बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्त सुमित उर्फ भोला पंडित एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, अवैध शस्त्र और साजिश से जुड़े एक दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वहीं, अभियुक्त वशीम के खिलाफ भी पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।।