लखनऊ :
स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं
ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोह लिया मन।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के मलौली गांव में स्थित ब्लू हेवन स्कूल का 10 वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलालगंज विधायक अमरेश कुमार व गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख व प्रमुख संघ लखनऊ के अध्यक्ष विनय वर्मा डिम्पल व विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहनलालगंज विधानसभा प्रभारी शम्भू नाथ पाण्डेय गुड्डू व अर्जुनगंज मण्डल प्रभारी शिव कुमार रावत मौजूद रहे।
विस्तार :
आयोजित विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख ने विद्यालय के प्रबंधक व अध्यापकों की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।वहीं विधायक अमरेश कुमार ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव प्रधानाचार्य रिग्जन संडोल श्रीवास्तव प्रशासक दिनेश यादव सहित अन्य गणमान्य व अभिभावक मौजूद रहे।
