बुधवार, 31 दिसंबर 2025

लखनऊ : डाला चालक की निर्मम हत्या कर शव नहर किनारे झाड़ियों में फेंका।||Lucknow:A truck driver was brutally murdered and his body was dumped in the bushes along the canal.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
डाला चालक की निर्मम हत्या कर शव नहर किनारे झाड़ियों में फेंका।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलाल गंज क्षेत्र मऊ गांव के पास नहर के किनारे झाडियों मे युवक का शव मिलने से इलाके मे हड़कंप मच गया। जुटी भीड़ ने युवक की पहचान डाला चालक अलमास सिद्दीकी उर्फ अज्जू 22 वर्ष निवासी मऊ गॉव मोहनलालगंज के रुप मे हुई। मौके पर पहुची पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  और मृतक के परिजनों की शिकायत पर तीन संदिग्धो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।
विस्तार : 
कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र मऊ गॉव नहर के किनारे मगंलवार की सुबह खेतों की ओर गए चरवाहों ने झाड़ियो के बीच खाई में युवक का खून से लथपथ शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने जुटी भीड़ से शव की शिनाख्त कराई।
पुलिस की माने तो हत्यारो ने युवक अलमास के चेहरे व सिर पर किसी भारी चीज से कई वार कर उसे बेहरमी से पीट पीट कर मार डाला।जिसके बाद शव को नहर किनारे फेककर आरोपी फरार हो गये। मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है। सूचना के बाद एडीसीपी रल्लापल्ली बसंथ कुमार व एसीपी विकास कुमार पांडे व प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु की। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। 
मृतक डाला चालक अलमास के पिता रवि मोहम्मद ने बताया कि उनका बेटा बीते सोमवार की शाम सात बजे के करीब खुजौली जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नही लौटा। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब फोन मिलाया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद परिजनो संग बेटे की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नही चल सका। जिसके बाद मंगलवार की दोपहर कोतवाली में बेटे की गुमशुदगी की तहरीर देने पहुंचे तो पुलिस ने मऊ नहर के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो बेटे का शव निकला। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। 
मृतक के परिवार में पिता रवि मोहम्मद व मां मलिका समेत एक भाई समीर व बहन शब्बो है। 
एडीसीपी साउथ रल्लापल्ली बसंथ कुमार ने बताया हत्या की घटना के खुलासे के लिये सर्विलास टीम समेत पुलिस की कई टीमो को लगाया है।