लखनऊ :
कारोबारी ने व्यवसाय के नाम पर 67 हजार रुपए की धोखाधड़ी,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के वृन्दावन योजना सेक्टर 9 मे रहने वाले ब्यक्ति से सीमेंट का कारोबार करने के नाम पर आर्थिक धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है पीडित की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार पीडित आनंद शुक्ला सेक्टर 9C, वृन्दावन योजना-2 पीजीआई लखनऊ ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 12 और 13 दिसंबर 2025 को कल्याण सिंह प्रतिनिधि श्री श्याम ट्रेडर्स घडी गोल चक्कर पुस्ता रोड नोएडा सेक्टर-68 उत्तर प्रदेश जी यस टी नंबर 09BAYPY6952Q1ZY ईमेल shrishyamtrader098@gmail.com से मेरे साथ जानबूझकर धोखाधड़ी की गई। उक्त व्यक्ति ने व्यवसाय के नाम पर मुझसे 67000/- (रुपये सिक्सटी सेवन थाउजेंड मात्र) प्राप्त किए आरोपी ने मुझे यह विश्वास दिलाया कि उक्त राशि सीमेंट बोरी सप्लाई उद्देश्य के लिए प्रयोग की जाएगी तथा समय पर सीमेंट दी जाएगी। किंतु धनराशि प्राप्त करने के बाद आरोपी ने न तो कोई कार्य किया और न ही मेरी राशि वापस की। कई बार संपर्क करने पर वह टालमटोल करता रहा और अब संपर्क से भी बच रहा है। पीजीआई पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की मामले पड़ताल कर रही है।
