लखनऊ :
अपमान का बदला,दोस्तों संग मिलकर डाला चालक की हत्या,तीन गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र मऊ में अपमान का बदला लेने को लेकर साजिश के तहत
दो दोस्तों संग मिलकर डाला चालक अलमास को पार्टी करने के बहाने बुलाकर डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर शव झाड़ियों मे फेकने वाले तीन युवको को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल डंडा व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत मृतक का मोबाइल बरामद किया। पुलिस टीम ने सनसनी खेज हत्याकांड का 24 घण्टे में खुलासा किया।
विस्तार :
DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30.12.2025 को रवि मोहम्मद पुत्र रफी मोहम्मद निवासी जेल रोड ग्राम मऊ थाना मोहनलालगंज द्वारा थाना मोहनलालगंज पर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र अलमास उम्र करीब 21 वर्ष दिनांक 29.12.2025 को शाम करीब 07:30 बजे घर से खुजौली जाने को बता कर निकला था परन्तु काफी समय बाद भी घर वापस नही आया । मृतक युवक के पिता की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मोहनलालगंज पर गुमशुदगी संख्या 49/2025 पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीमों को लगाया गया।
दिनांक 30.12.2025 को बड़ी नहर के किनारे खेत में एक युवक के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। शव की पहचान गुमशुदा अलमास के रूप में की गयी।
मृतक के पिता रवि मोहम्मद की तहरीर के आधार पर थाना मोहनलालगंज पर मु0अ0सं0- 528/2025 धारा 103(1) भा०न्या०सं० पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी को भी लगाया गया।इन टीमों द्वारा खुजौली-मऊ रोड एवं अन्य आवागमन मार्गों के करीब 100 सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया तथा स्थानीय स्तर पर गहन पूछताछ की गई। निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस द्वारा दिनांक 31.12.2025 को कुछ ही घंटों के अन्दर घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि तीनों अभियुक्त एवं मृतक आपस में मित्र हैं तथा मृतक भी उसी मोहल्ले में निवास करता था। अभियुक्त रमजान द्वारा मृतक की रिश्ते की बहन को परेशान किया जाता था, जिसको लेकर पूर्व में मृतक अलमाज़ से उसकी मारपीट व वाद विवाद हो चुका था। इसी बात से क्षुब्ध होकर रमजान ने अपने साथियों के साथ पूर्व नियोजित तरीके से अलमाज़ की हत्या की गई।
पूछताछ मे गिरफ्तार दिनांक 29 दिसम्बर को शाम 07 बजे के समय गिरफ्तार तीनों लोग दुकान पर बैठे थे तभी अरमान कुरैशी ने अलमास को फोन करके अपने पास बुलाया था जिसके बाद ये तीनों लोग योजनाबद्ध तरीके से अलमास को लेकर दो मोटरसाइकिलों से पहले अतरौली के पास गये थे वहां देखा था कि कुछ लोग शराब पी रहे है इसलिए वहां से वापस चले आये तथा मऊ बड़ी नहर की पटरी पर गये वहां पर सुनसान था सही स्थान देखकर अरमान कुरैशी ने मौके पर पास में पड़ा हुआ यूकेलिप्टस का डण्डा जो काफी मजबूत था मिला था उसी डण्डे से अरमान कुरैशी ने अज्जू के सिर में मारा था एक ही डण्डे में घायल होकर जमीन में गिर गया था बेहोश हो गया था इसके बाद ये तीनों लोग नीचे बगल में अज्जू को घसीट ले गये तथा डण्डे से उसके चेहरे व सिर में कई बार मार कर हत्या कर दी।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0-528/2025 धारा- 103(1),3(5) भा0न्य०सं० थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता एवं व्यवसाय-
1. रमजान पुत्र इस्माइल उम्र 18 वर्ष नि0 मऊ थाना मोहनलालगंज लखनऊ। (कसाई)
2. अरमान पुत्र इजराइल उम्र 19 वर्ष नि0 मऊ थाना मोहनलालगंज लखनऊ। (कसाई)
3. सूरज पुत्र पूर्णमासी उम्र 22 वर्ष नि0 मऊ थाना मोहनलालगंज लखनऊ। (फोटोग्राफर)
बरामदगीः-
1. आलाकत्ल लकड़ी का डंडा
2. मृतक का फोन (vivo रंग बैगनी)
3. 01 अदद मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त UP32FR8860 हीरो आई स्मार्ट (सूरज की) गिरफ्तार हत्यारोपियो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
