सोमवार, 8 दिसंबर 2025

लखनऊ :दो बच्चों की मॉ ने प्रेमी इन्जीनियर गाला रेत कर हत्या कर पुलिस को दी सूचना।||Lucknow:A mother of two children murdered her engineer lover by slitting his throat and then informed the police.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दो बच्चों की मॉ ने प्रेमी इन्जीनियर गाला रेत कर हत्या कर पुलिस को दी सूचना।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बीबीडी इलाके के सलारगंज मे सोमवार को किराए पर रह रही दो बच्चों की मॉ रत्ना ने इंजीनियर बॉयफ्रेंड सूर्य प्रताप सिंह का गला रेत कर निर्मम हत्या करने के 10 घंटो बाद पुलिस को सूचना दी। दोनों चार साल से लिवइन में रह रहे थे दोनों मूल रूप से देवरिया के रहने वाले है। सूचना पर पहुची पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया और शव को कब्जे मे लेकर अन्य अग्रिम कार्रवाई मे जुट गई। महिला से पूछताछ में सामने आया कि इंजीनियर गर्लफ्रेंड की बड़ी बेटी पर बुरी नीयत रखता था। 
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना बीबीडी क्षेत्र बीबीडी थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी, सालारगंज गांव मे सोमवार को एक गर्लफ्रेंड ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर अपने
इंजीनियर प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी। दोनों लिव-इन में रहते थे। मर्डर करने के बाद करीब 10 घंटे तक महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ दूसरे कमरे में बैठी रही। उसके बाद खुद ही पुलिस को फोन कर कहा- मैंने अपने प्रेमी की हत्या कर दी है। लाश घर पर पड़ी है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु कर दी।
बताते चले कि मूलरूप से देवरिया का रहने वाला सूर्य प्रताप सिंह (33) एवरेडी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर था। पहले वह जानकीपुरम में अपने परिवार के साथ रहता था। 2012 में सूर्य ने अपने घर के पास रहने वाली रत्ना (46) की दो बेटियों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। इसी दौरान दोनो के बीच नजदीकियां बड़ने लगी। परिवार वालो के विरोध पर सूर्य प्रताप, रत्ना और उसकी दोनों बेटियों के साथ ग्रीन सिटी, सालारगंज गांव में किराए पर रहने लगा। पिछले कुछ दिनों से सूर्य और रत्ना के बीच लगातार विवाद होने लगा था। रविवार रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद रत्ना ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मिलकर सूर्य प्रताप को कमरे में पटक दिया। फिर चाकू से उसका गला काट दिया। इसके बाद रातभर रत्ना और उसकी बेटियां दूसरे कमरे में बैठी रहीं। सोमवार सुबह करीब 9 बजे रत्ना ने खुद पुलिस को कॉल कर के सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस मौके से रत्ना को हिरासत मे लेकर मौके फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया । 
वहीं घटना की सूचना पाते ही सूर्य के पिता नरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। नरेंद्र सिंह ने रत्ना और उसकी दोनों बेटियों पर हत्या करने का आरोप लगाया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने गर्लफ्रेंड और उसकी दोनों बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि थाना बीबीडी क्षेत्र में युवक की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत मे ले लिया और मौके से आलाकतल चाकू बरामद हुआ है। 10-11 साल से महिला अकेले रह रही थी। उसके साथ लिव-इन में सूर्य भी रह रहा था पुलिस घटना की छानबीन मे जुटी हुई है।