लखनऊ :
सड़क किनारे मरणासन्न हालत मे मिले छात्र-छात्रा,हालत गम्भीर,FIR दर्ज।।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के वृन्दावन योजना और अवध विहार योजना को जोड़ने वाले पुल पर बीते गुरुवार को बाइक सवार कक्षा नौ के छात्र-छात्रा का मरणासन्न हालत में देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को ट्रॉमा-2 पहुंचाया जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है गंभीर चोट लगने से दोनो की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन मे लगी हुई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको टू निवासी सचिवालय कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि गम्भीर रुप से घायल बेटा रूशील एकलौता बेटा है जो रजनीखंड आशियाना मे स्थित एक आवासीय पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। 25 दिसंबर को अवकाश होने के कारण घर पर था किसी दोस्त ने काल कर जन्मदिन की पार्टी में बुलाया और रूशील बाइक लेकर घर से निकल गया। देर शाम मोबाइल पर काल करने पर बेटे के सहपाठी से जानकारी हुई की बाइक से घर लौटते वक्त सड़क हादसे मे रुशील और उसके दोस्त मानसी गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से अपेक्स ट्रामा 2 मे भर्ती कराया गया है सूचना पाकर ट्रामा पहुचे बच्चे की हालत देखकर होश उड़ गए। बेटा रुशील के गले मे धारदार हथियार से कटने के निशाने बने हुए है। वही छात्रा मानसी गभीर रुप से घायल है हालत गम्भीर बनी हुई। मानसी अपनी मां नीतू और पिता दीपक सिंह के साथ आशियाना के रुचिखंड में रहती हैं अपने माता पिता की एकलौती बिटिया है।
सोमवार को
थाना पीजीआई में घायल छात्रों के परिजन
तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है परिजनों का आरोप है कि साथ होने का दावा करने वाली छात्रा को केवल मामूली खरोंचें आईं और बाइक भी लगभग सुरक्षित हालत में मिली है जबकि पार्टी के लिए बुलाने वाला सहपाठी घटना के बाद से लापता रहा और उसके बयान बार-बार बदल रहे हैं हादसे का मामला संदिग्ध लग रहा है।
इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गम्भीर रुप से घायल छात्रा मांसी की मां की तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस मामले मे अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
