लखनऊ :
पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णानगर क्षेत्र आजाद नगर मे मकान मलकिन का जेवरात चोरी कर फरार होने किराएदार को पुलिस टीम ने मंगलवार को अवध चौराहे से गिरफ्तार कर युवक के पास से चोरी के जेवरात बरामद किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र आजाद नगर मे रहने वाली पूजा ने स्थानीय
थाने मे तहरीर देते किराए दार मोहम्मद इस्लाम पुत्र रमजान अली निवासी मुन्ना पुरवा बारा गली थाना बजरिया जनपद कानपुर नगर के खिलाफ जेवरात चोरी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने जांचोपरांत मंगलवार को आरोपी इस्लाम को स्थानीय थाना क्षेत्र अवध चौराहे के पास गिरफ्तार कर उसके पास चोरी के जेवरात बरामद किया। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
