गोण्डा- समाज के कमजोर व वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने, ग्राम स्तर पर आपराधिक प्रवृत्तियों में कमी लाने और समुदाय को शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा व विकास के अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से गोण्डा पुलिस द्वारा थाना धानेपुर क्षेत्रान्तर्गत दुल्लापुर बनकट में बरवार समुदाय के साथ एक व्यापक चौपाल का आयोजन किया गया। यह पहल पुलिस प्रशासन की “जन-सहभागिता आधारित सुरक्षित समाज” की नीति को मजबूत करती है। इसमें पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा प्रतिभाग कर समुदाय के लोगों से संवाद स्थापित किया गया। चौपाल में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बरवार समुदाय के उन व्यक्तियों को विशेष रूप से प्रेरित किया गया, जो पूर्व में किसी न किसी रूप में आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। उन्हें समझाया गया कि अपराध का मार्ग न तो सुरक्षित है और न ही स्थायी। उन्होंने समुदाय के युवाओं को सामाजिक सरोकारों में शामिल होने, शिक्षा व कौशल विकास की ओर बढ़ने, रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने तथा परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए सम्मानजनक जीवन जीने का संदेश दिया। चौपाल में शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस चौपाल का प्रमुख उद्देश्य बरवार समुदाय के उन लोगों की समस्याओं, उनकी सामाजिक, आर्थिक बाधाओं तथा चुनौतियों को समझना था, जिनकी परिस्थितियाँ कभी-कभी उन्हें आपराधिक गतिविधियों की ओर धकेलती हैं। उच्चाधिकारियो द्वारा उनका मनोबल बढ़ाकर समाज की मुख्यधारा में सम्मानजनक तरीके से पुनः स्थापित करने की प्रेरणा दी गई। गोण्डा पुलिस ने संदेश दिया कि अपराध से दूरी बनाकर शिक्षा, प्रशिक्षण, रोजगार एवं स्वःरोजगार के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनना ही एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाता है। चौपाल जैसी पहल आगे भी जारी रहेगी, जिससे समाज के सभी वर्गों को समान अवसर और सकारात्मक दिशा मिल सके। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, प्र0नि0 धानेपुर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
