लखनऊ :
किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी नगर थाने मे दर्ज ममले मे पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार दिनांक 13.11.2025 को पीडिता ने थाना सरोजनी नगर पर तहरीर दी कि मोनू पुत्र कमलेश नि० कल्यानपुर थाना हरगाँव जिला सीतापुर के द्वारा आवेदक की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीरी सूचना के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 353/25 धारा 87/137(2)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उ0नि0 श्री नीरज सिंह को सुपुर्द की गयी।
जिनके द्वारा विवेचना सम्पादित करते हुए पीडिता/अपहृता को बरामद किया गया। पीडिता के बयान व अन्य साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(2)M बीएनएस व 5 (J) (ii)/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी । तत्पश्चात विवेचना वरि०3०नि० श्री हरद्वारी लाल को सुपुर्द की गयी। जिनके द्वारा अभियुक्त की तलाश पतारसी के दौरान दिनांक 04.12.2025 को मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त मोनू कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी कल्लयानपुर थाना हरगाँव जिला सीतापुर उम्र करीब 23 वर्ष को शहीद पथ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
