शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी पहल: श्रमिक कुंज भवनों का होगा पुनर्विकास!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी पहल: श्रमिक कुंज भवनों का होगा पुनर्विकास!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। 04 दिसंबर 2025
नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण) के मुख्य प्रशासनिक भवन सेक्टर-6 से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने आज नोएडा क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणियों वाले फ्लैटों एवं भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (केके), विशेष कार्याधिकारी (एमपी), वित्त नियंत्रक श्री महेन्द्र प्रसाद तथा उप महाप्रबंधक (सिविल) श्री विजय रावल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान सेक्टर-27 और सेक्टर-93 समेत सेक्टर-93, 110 व 66 में निर्मित श्रमिक कुंज भवनों की वास्तविक स्थिति का संपूर्ण अवलोकन किया गया। प्राधिकरण द्वारा वर्षों पूर्व निर्मित इन भवनों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इनके पुनर्विकास की आवश्यकता स्पष्ट रूप से महसूस की गई। भवनों की सुरक्षा, रखरखाव और उपयोगिता संबंधित बिंदुओं का विस्तार से अध्ययन किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इन भवनों का पुनर्विकास Redevelopment Policy के माध्यम से किए जाने की घोषणा की। इस दिशा में कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है, जो भवनों की स्थिति और पुनर्निर्माण की संभावनाओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। समिति को निर्देशित किया गया है कि एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

प्राधिकरण का कहना है कि पुराने श्रमिक आवासों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाना और सभी निवासियों को सुरक्षित व बेहतर आवासीय वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। प्रस्तावित पुनर्विकास के बाद इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही बेहतर निर्माण गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्य बिंदु

• सीसीईओ ने श्रमिक कुंज भवनों का जमीनी निरीक्षण किया
• भवनों के पुनर्विकास हेतु Redevelopment Policy पर काम तेज
• उच्च स्तरीय समिति गठित, एक माह में विस्तृत रिपोर्ट
• श्रमिकों व निवासियों की सुरक्षा और सुविधा प्राधिकरण की प्राथमिकता।।