“मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कड़ा जोर: गौतमबुद्धनगर में वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त की समीक्षा”!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने कमांड कंट्रोल सेंटर व हाईराइज सोसायटी बूथ का किया निरीक्षण
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 04 दिसंबर 2025।
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को गौतमबुद्धनगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक डीएम कैंप कार्यालय, सेक्टर-27 नोएडा स्थित सभागार में आयोजित हुई, जिसमें आयोग के डिप्टी सेक्रेटरी अजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम, एसीईओ नोएडा वंदना त्रिपाठी, एडीएम वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, सभी एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाता पंजीकरण, डुप्लीकेट व मृत मतदाताओं के विलोपन, स्थानांतरण प्रविष्टियों के सत्यापन एवं बूथ स्तर पर सुविधाओं की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विधानसभाओं में कार्य धीमी गति से है, वहां विशेष ध्यान देते हुए तेजी लाने के लिए प्रयास किए जाएं। डेटा मैपिंग और रिपोर्टिंग के समय प्रत्येक बिंदु का पुनरावलोकन किया जाए, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश न रहे।
वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन, युवा एवं प्रथम बार मतदान करने वाले पात्र नागरिकों के पंजीकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने निर्देश दिया कि कमजोर बीएलओ का सहयोग किया जाए तथा SIR कार्य समय पर पूरा कराने के लिए सभी अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के प्रत्येक चरण की सतत मॉनीटरिंग की जाए और आयोग के निर्देशों का 100% अनुपालन सुनिश्चित हो।
बैठक में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बीएलओ, सुपरवाइजर्स एवं सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है, साथ ही राजनीतिक दलों, RWA, AOA, बिल्डर्स एसोसिएशन, व्यापार एवं उद्योग मंडल को भी सहयोग हेतु जोड़ा गया है तथा मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जागरूकता चलाई जा रही है। कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।
स्थलीय निरीक्षण
समीक्षा बैठक के बाद वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर-36 नोएडा स्थित कम्युनिटी सेंटर में बने बूथ पर पहुंचकर SIR कार्यों की प्रगति देखी तथा RWA पदाधिकारियों व BLO से संवाद कर फीडबैक लिया।
इसके बाद उन्होंने सेक्टर-94 नोएडा स्थित केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष में बूथ मैपिंग कार्य की समीक्षा की और समयबद्ध कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।
