गौतमबुद्धनगर: राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर—वादों के अधिकतम निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक, अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: जनपद गौतमबुद्धनगर में आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए गुरुवार को न्यायालय सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय जनपद न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव ने की, जिसमें जिला स्तर के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागों को अधिकतम वादों के त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण निस्तारण हेतु विस्तृत दिशा–निर्देश जारी किए गए।
माननीय जनपद न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य जनता को सहज, सुलभ और त्वरित न्याय उपलब्ध कराना है, इसलिए संबंधित विभागों को चाहिए कि अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े मामलों का पूर्व-चिह्नीकरण कर तैयारी अभियान को तेज करें, ताकि 13 दिसंबर को अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराया जा सके और लोग इस अवसर का लाभ उठा सकें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाकर अधिकाधिक वादकारियों तक सूचना पहुंचाई जाए।
उन्होंने विशेष रूप से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/नोडल अधिकारी राजस्व विभाग अनुराग सारस्वत को निर्देशित किया कि उनके अधीन आने वाले सभी विभागों में लंबित वादों की अग्रिम पहचान करते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की जाए। इसके साथ ही श्रम विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, मनोरंजन कर, जीएसटी, जिलापूर्ति विभाग, BSNL, प्रोबेशन विभाग और बाट–माप विभाग सहित सभी संबंधित इकाइयों को तैयारी मजबूत करने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम, वैवाहिक विवाद, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, दीवानी वाद, लघु शमनीय अपराध, धारा 138 एनआई एक्ट, विद्युत अधिनियम के वाद, भूमि-राजस्व, सेवा एवं पेंशन मामले सहित बैंक ऋण, बीएसएनएल और विद्युत बिल से जुड़े प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा।
बैठक में अपर जिला जज द्वितीय/विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत सोम प्रभा मिश्रा, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्र मोहन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुराग सारस्वत, एसीएमओ टीकम सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार सहित पुलिस व विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।।
