शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में 12 करोड़ का साइबर फ्रॉड, व्हाट्सऐप निवेश स्कैम में फंसा व्यवसायी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में 12 करोड़ का साइबर फ्रॉड, व्हाट्सऐप निवेश स्कैम में फंसा व्यवसायी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर गौतम बुद्ध नगर के एक व्यवसायी से करीब 12 करोड़ रुपये ठग लिए। यह मामला जिले में सामने आया अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड बताया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36 में FIR दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

सूत्रों के मुताबिक पीड़ित इन्द्रपाल चौहान, निवासी सेक्टर-47, को सबसे पहले व्हाट्सऐप पर ‘क्यारा शर्मा’ नाम की एक महिला प्रोफाइल से संदेश प्राप्त हुआ। महिला ने खुद को निवेश सलाहकार बताते हुए बातचीत शुरू की और शेयर ट्रेडिंग से बड़े मुनाफे कमाने का दावा किया। इसके बाद पीड़ित को दो व्हाट्सऐप ग्रुप—
• Sundaran ASMI Stay Positive
• 111 Sundar AMC Infinite Possibility
—में जोड़ा गया, जहाँ रोजाना करोड़ों की फर्जी कमाई के स्क्रीनशॉट और सफल निवेशकों के कथित अनुभव साझा कर भरोसा बनाया गया।

50 हजार से शुरू हुआ निवेश करोड़ों तक पहुँच गया
पहला भरोसा पैदा करने के लिए ठगों ने पीड़ित से 50 हजार रुपये निवेश करवाए। इसके बाद 9 लाख रुपये का नकली लाभ आसानी से वापस दिला दिया गया। मुनाफे का स्वाद चखने के बाद पीड़ित ने लगातार 17 दिनों में 9 ट्रांजैक्शन के जरिए 11,99,50,000 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।

17 करोड़ की और मांग पर खुला राज़
ठगों ने बाद में ‘Exato Technology Ltd.’ के IPO में भारी लाभ का दावा करते हुए 17 करोड़ रुपये अतिरिक्त मांगे। इतनी बड़ी मांग पर पीड़ित को शक हुआ और उसने तुरन्त साइबर थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस सक्रिय, रकम फ्रीज कराने की कार्रवाई जारी
साइबर थाना पुलिस के मुताबिक खातों का विवरण खंगाला जा रहा है और जहां-जहां रकम भेजी गई है, उन्हें फ्रीज कराने की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस ने मामले में साइबर विशेषज्ञों की अलग टीमें लगाई हैं और बैंकिंग चैनल के माध्यम से ट्रांजैक्शन्स का विश्लेषण किया जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि यह नोएडा का सबसे बड़ा निवेश आधारित साइबर फ्रॉड है और ठगों तक पहुँचने के लिए तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।।