सुल्तानपुर :
CDO अंकुर कौशिक का भावभीना विदाई समारोह सम्पन्न।
तीन वर्ष तीन माह का कार्यकाल रहा बेमिसाल।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी श्री अंकुर कौशिक के सम्मान में शुक्रवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य एवं भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर अनुपम सिंह, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री रिदम आनंद सहित जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं विकास विभाग से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने निवर्तमान सीडीओ श्री अंकुर कौशिक की प्रशासनिक दक्षता, दूरदर्शी नेतृत्व, सहज-सौम्य स्वभाव तथा बेहतर समन्वय क्षमता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके साथ कार्य करते हुए अर्जित अनुभवों को साझा किया, जिससे सभागार भावनात्मक क्षणों का साक्षी बना।
कार्यक्रम का संचालन डीसी एनआरएलएम श्री के.डी. गोस्वामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से श्री अंकुर कौशिक का विशाल पुष्पमाला से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
विदाई समारोह में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), मुख्य राजस्व अधिकारी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए), अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, बीडीओ संघ की अध्यक्ष, कर्मचारी संघ अध्यक्ष सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने की खुलकर सराहना
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि श्री अंकुर कौशिक बहुमुखी प्रतिभा के धनी, हंसमुख स्वभाव के तथा समस्याओं का त्वरित समाधान करने वाले अधिकारी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर चुनौती का समाधान आपसी समन्वय से करना उनकी विशेष पहचान रही है। साथ ही उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शीघ्र ही उन्हें एक सफल जिलाधिकारी के रूप में देखने की अपेक्षा है।
जिलाधिकारी बोले— भाई की तरह निभाई जिम्मेदारी
जिलाधिकारी श्री कुमार हर्ष ने अपने संबोधन में कहा कि निवर्तमान सीडीओ के साथ बिताया गया एक वर्ष का कार्यकाल अत्यंत सुखद एवं प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा कि श्री अंकुर कौशिक ने न केवल विकास विभाग बल्कि राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों से जुड़े जटिल मामलों का भी बेहतर समन्वय के साथ त्वरित निस्तारण किया।
उन्होंने मीडिया बंधुओं के साथ उनके बेहतर संवाद एवं सहयोग की भी सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि जब वे जनपद में आए, तब से लेकर आज तक श्री अंकुर कौशिक ने एक भाई की तरह कंधे से कंधा मिलाकर सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
सीडीओ का भावुक विदाई संदेश
कार्यक्रम के अंत में निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी श्री अंकुर कौशिक ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में बिताया गया तीन वर्ष तीन माह का कार्यकाल उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सफलता का मूल मंत्र आपसी समन्वय एवं एकीकृत प्रयास है। उन्होंने विश्वास जताया कि नवागत मुख्य विकास अधिकारी एवं वर्तमान जिलाधिकारी के साथ मिलकर जनपद और अधिक प्रगति करेगा।
तीन वर्ष बेमिसाल के लगे नारे
उल्लेखनीय है कि सुल्तानपुर जनपद के इतिहास में श्री अंकुर कौशिक ऐसे पहले मुख्य विकास अधिकारी रहे, जिन्होंने लगातार तीन वर्ष तीन माह तक इस पद पर रहते हुए सेवाएं दीं। उनके विदाई समारोह में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का प्रमाण रही कि अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मियों के बीच उन्होंने एक अलग पहचान और नजीर कायम की।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री गजेंद्र तिवारी, परियोजना निदेशक श्री अशोक कुमार सिंह, डीसी मनरेगा श्री अजीत कुमार सिंह, डीपीआरओ श्री अभिषेक शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमित सिंह सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन एवं ग्राम विकास अधिकारी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
