गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-58 पुलिस ने दो शातिर चोर दबोचे, चोरी की स्कूटी व अवैध चाकू बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल चोरी व स्नैचिंग की घटनाओं में संलिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक स्कूटी तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दिनांक 26 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-58 क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अविनाश पुत्र मदन कुमार साह एवं पीयूष उर्फ बिट्टू पुत्र योगेश को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद स्कूटी का पंजीकरण नंबर DL3SFQ4459 है, जो दिल्ली से चोरी की गई थी। इस संबंध में ई-पुलिस स्टेशन दिल्ली में पहले से मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे स्कूटी का प्रयोग कर मोबाइल फोन चोरी व स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। वहीं, अभियुक्त पीयूष उर्फ बिट्टू के पास से एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया, जिसके आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत अतिरिक्त धाराएं बढ़ाई गई हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त पीयूष उर्फ बिट्टू का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके खिलाफ अलीगढ़ जनपद के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट एवं चोरी जैसे गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ में अन्य आपराधिक घटनाओं के खुलासे की भी संभावना है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।।
