गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में दौड़ती BMW अचानक आग का गोला बनी, चालक ने कूदकर बचाई जान!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में दौड़ती BMW अचानक आग का गोला बनी, चालक ने कूदकर बचाई जान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा। फेस-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-91 में बृहस्पतिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क पर दौड़ रही करीब 1 करोड़ रुपये कीमत वाली BMW कार अचानक भीषण आग का गोला बन गई। कुछ ही पलों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और लग्ज़री वाहन जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया।

कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार से धुआं उठते ही सड़क पर हड़कंप मच गया और लोग दूर भागने लगे। आग की तेज लपटों और घने धुएं से पूरा इलाका कुछ समय के लिए धुंधला हो गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

कार में आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, जिसकी जांच पुलिस और दमकल विभाग कर रहा है।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि समय रहते चालक के बाहर कूदने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।