गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: कासना पुलिस की बड़ी सफलता: साइबर फ्रॉड में गंवाए 4 लाख रुपये पीड़ित को लौटाए!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: कासना पुलिस की बड़ी सफलता: साइबर फ्रॉड में गंवाए 4 लाख रुपये पीड़ित को लौटाए!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना कासना की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने तत्परता और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए साइबर ठगी के शिकार एक पीड़ित को बड़ी राहत दिलाई है। टीम ने आवेदक अनिल कुमार पुत्र नैनसुख, निवासी ग्राम खानपुर, थाना कासना से हुए 4,00,000 रुपये के साइबर फ्रॉड की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक से संपर्क कर राशि वापस कराने में सफलता प्राप्त की।

पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद साइबर हेल्प डेस्क टीम ने समय पर समन्वय, तकनीकी जांच और आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी करते हुए लगभग 4 लाख रुपये सुरक्षित रूप से पीड़ित के खाते में वापस कराए।

त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता के लिए अनिल कुमार ने पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए प्रशंसा व्यक्त की।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की साइबर हेल्प डेस्क ने एक बार फिर साबित किया है कि जागरूकता, समय से शिकायत और पुलिस की तत्परता मिलकर साइबर अपराधों से बड़ी सुरक्षा प्रदान कर सकती है।