गौतमबुद्धनगर: शादी अनुदान योजना: गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में सरकार देगी 20,000 रुपये सहायता!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 04 दिसंबर 2025।
विपन्न एवं गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शादी अनुदान योजना संचालित की जा रही है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर लवेश कुमार सिसौदिया ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) के योग्य अभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
सिसौदिया ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी की पुत्री के विवाह पर शासन द्वारा 20,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आवेदक शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व से 90 दिन बाद तक पोर्टल shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ पाने के लिए पुत्री की आयु विवाह के दिन 18 वर्ष या उससे अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। वृद्धावस्था, विकलांगता एवं विधवा पेंशन के लाभार्थियों को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करना होगा, वे केवल अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करेंगे। आवेदक का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना अनिवार्य है, जबकि जिला सहकारी बैंक के खाते पीएफएमएस पोर्टल पर स्वीकृत नहीं होंगे।
आवेदन के साथ पहचान पत्र, बैंक पासबुक, शादी का कार्ड, पुत्री का आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा आवेदक का फोटो संलग्न करना आवश्यक है।
योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कमरा संख्या-111, विकास भवन सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा में संपर्क कर सकते हैं।।
