गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़: कासना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 युवतियों सहित 3 गिरफ्तार, 1.90 लाख रुपये बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़: कासना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 युवतियों सहित 3 गिरफ्तार, 1.90 लाख रुपये बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। थाना कासना पुलिस ने हनी ट्रैप के नाम पर अविवाहित युवकों को फंसाकर लाखों रुपये वसूलने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग से जुड़े दो युवतियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 90 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं, जबकि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चल रही ऐसी गिरोहबाजियों पर बड़ी रोक लगेगी।

प्रेमजाल में फंसाकर वसूले 5 लाख रुपये

04 दिसंबर 2025 को पीड़ित व्यक्ति ने थाना कासना में लिखा-पढ़ी कराई थी कि युवतियां विनिशा और खुशी तथा दो अज्ञात लड़कों ने मिलकर उसे प्रेम संबंध में फंसाया और बाद में शादी व गोवा घूमने के नाम पर 5 लाख रुपये जबरन वसूल लिए। विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट की गई एवं चैटिंग व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और अधिक पैसे की मांग की गई।

शिकायत पर थाना कासना में मु0अ0सं0 286/2025 धारा 308(2), 115(2), 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।

पुलिस ने किया खुलासा

घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की। मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने सावित्री बाई इंटर कॉलेज के पास से

  • दीपांशु पुत्र देव (22 वर्ष)
  • विनिशा पुत्री दयाचंद (21 वर्ष)
  • खुशी पुत्री दयाचंद (19 वर्ष)

को गिरफ्तार किया और घटनाक्रम से संबंधित 1.90 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए।

फरार आरोपी अजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे तीनों मिलकर अविवाहित युवकों को टारगेट करते थे। पहले सोशल मीडिया व फोन पर बातचीत कर विश्वास और प्रेम का नाटक किया जाता था और फिर शादी का प्रस्ताव रखकर भारी रकम की मांग की जाती थी।
29 नवंबर को अभियुक्तों ने पीड़ित को निहालदेव पार्क, कासना में बुलाया और वहीं मारपीट कर 5 लाख रुपये छीन लिए। पैसे न देने पर बातचीत व फोटो-वीडियो वायरल करके बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी गई।।