गोण्डा- जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से एआरटीओ प्रशासन गोण्डा द्वारा अवैध रूप से संचालित एवं मानक के विपरीत चल रहे भारी वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत एआरटीओ (प्रशासन) आरसी भारतीय के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले के विभिन्न मार्गों पर कार्रवाई करते हुए कुल 5 गन्ना लोडेड ट्रकों को चेक किया गया। इनमें से अधिकांश वाहन ओवरहाइट, बिना रिफ्लेक्टर, बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) तथा ओवर हैंगिंग जैसी गंभीर कमियों के साथ चल रहे थे। सभी वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि ओवरहाइट व ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, साथ ही बिना रिफ्लेक्टर एवं बिना एचएसआरपी के वाहन रात के समय सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैं। इसलिए विभाग द्वारा ऐसे वाहनों पर सख़्त कार्यवाही करते हुए परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। अभियान के दौरान एआरटीओ टीम द्वारा एक गन्ना लदा ट्रक कटरा– बलरामपुर मार्ग स्थित कौड़िया क्षेत्र में सीज किया गया। यह ट्रक निर्धारित मानक से अधिक ऊँचाई और बिना सुरक्षा उपकरणों के संचालित किया जा रहा था। इसी क्रम में दो पिकअप वाहन, जो खरगूपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पाए गए, उन्हें भी मौके पर सीज कर थाना परिसर में जमा कराया गया।
एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि इस विशेष जांच अभियान का उद्देश्य जिले में परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, सुचारु और मानक अनुरूप बनाना है। अवैध, असुरक्षित तथा नियम विरुद्ध संचालन करने वाले वाहनों के विरुद्ध आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहनों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण लगाए, एचएसआरपी का उपयोग करें, ओवरलोड व ओवरहाइट न करें तथा सभी परिवहन नियमों का पालन करें।
