शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

लखनऊ : सैन्यकर्मी हनीट्रैप का हुआ शिकार,युवती ने लूट लिया 8 लाख,और 40 लाख की डिमांड।।||Lucknow: Army personnel falls victim to honey trap,Young woman robs him of 8 lakh rupees and demands 40 lakh rupees.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सैन्यकर्मी हनीट्रैप का हुआ शिकार,
युवती ने लूट लिया 8 लाख,और 40 लाख की डिमांड।।
युवती समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया। जहाँ युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया के मित्र सैन्य कर्मचारी को बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बनाया और पहने आभूषण समेत 8 लाख नगदी लूट लिया तथा 40 लाख की और मांगने करने पर परेशान पीडित ने अपनी दास्तां स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर देकर सुनाया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार युवती समेत तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
विस्तार
तेलीग्राम एप पर युवती से हुई थी दोस्ती।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद आगरा के रहने वाले एक सैन्य कर्मचारी की सोशल मीडिया के तेलीग्राम एप पर नैन्सी शर्मा नाम की लडकी से लगभग 3 माह पूर्व सम्पर्क हुआ था और दोनो के बीच बातचीत होने लगी।
पीडित सैन्य कर्मचारी के अनुसार बीते दिनांक 26.11.2025 को सोशल मीडिया की मित्र नैन्सी शर्मा के बुलाने पर और दी लोकेशन तेलीबाग पीजीआई लखनऊ में उससे मिलने आया था जहाँ पर उस युवती ने अपने तीन पुरुष साथियो के साथ मिलकर बन्धक बनाकर बेरहमी से एक स्टील की रांड से पिटाई की तथा कपड़े उतारकर अश्लील वीडियो व फोटो बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी देते हुए जबरन खाते से 8 लाख 69 हजार विभिन्न खातों में ट्रान्सफर करवा लिए तथा इतना ही नही सैन्य कर्मचारी का ATM कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड, घड़ी एवं सोने की दो व चाँदी की एक अँगूठी छीन लिया।
लूट के बाद कागज पर लिखवाया।
पीडित सैन्य कर्मी के माने तो लूटपाट के बाद युवती ने अपने साथियों के साथ सैन्यकर्मी से एक कागज पर लिखवा लिया कि लड़की का कई माह से शोषण कर रहा था जिसके बदले मे लड़की के घर वालों को अपनी मर्जी से बिना किसी दबाब के अलग-अलग खात में पैसे दिया है।
40 लाख की और मांग करने पर मामला पहुचा थाने।
हनीट्रैप गैंग के शातिरों ने इनसब के बावजूद सैन्यकर्मी को मुक्त करते हुए 40 लाख रुपए की मांग करने लगे। परेशान सैन्य कर्मी ने हताश होकर थाना पीजीआई मे पुलिस से लिखित शिकायत किया। पुलिस मामले जांच पड़ताल शुरु कर दी।
पुलिस के अनुसार पीडित सैन्य कर्मी की तहरीर के आधार पर 4 दिसम्बर को एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।