गौतमबुद्धनगर: पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार में आरडब्ल्यूए-एओए आगे आएं: डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव कुमार की अपील!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 04 दिसंबर 2025।
डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म एवं सोसायटी, गौतमबुद्धनगर वैभव कुमार ने जनपद की सभी पंजीकृत आरडब्ल्यूए एवं एओए के पदाधिकारियों से “पीएम सूर्य घर योजना” के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र आवास, बहुमंजिली (हाईराइज) इमारतों और गेटेड सोसायटियों में सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित कर ऊर्जा बचत एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिसके लिए जन-जागरूकता जरूरी है।
डिप्टी रजिस्ट्रार ने बताया कि “पीएम सूर्य घर योजना” केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय योजना है, जिसके माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा अपनाने पर सरकारी प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि योजना के सक्षम और प्रभावी प्रसार हेतु आरडब्ल्यूए/एओए की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। योजना के प्रचार के लिए संबंधित विभाग के कार्मिक एवं अधिकृत वेंडर विभिन्न सेक्टरों और सोसायटियों में कैनॉपी, पंपलेट और जन-संपर्क अभियान चलाकर निःशुल्क प्रचार करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रचार-प्रसार गतिविधियों में बाधा उत्पन्न की गई या कोई शुल्क वसूला गया, तो उसे शासकीय कार्य में बाधा मानते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अंत में उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए/एओए पदाधिकारियों से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और नागरिकों को योजना का लाभ दिलाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
