गौतमबुद्धनगर: दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा: 20 वर्षीय युवक की मौत, ट्रेलर कब्जे में!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दलित प्रेरणा स्थल के सामने स्थित यू-टर्न के निकट बृहस्पतिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में जा रही पल्सर बाइक (UP14 GX 8027) और ट्रेलर (RJ09 GC 0267) की टक्कर में बाइक सवार उत्पल कांत (उम्र 20 वर्ष), पुत्र श्री प्रदीप कुमार, निवासी कामना अपार्टमेंट, सेक्टर-5 साहिबाबाद, गाजियाबाद की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही थाना सेक्टर-39 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जिनके आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
पुलिस ने घटना में शामिल ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है तथा वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच भी की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि एक्सप्रेस-वे पर वाहन नियंत्रित गति में चलाएं और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।।
