गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सौतेला पिता गिरफ्तार: 3 और 4 साल के दो मासूमों को नाले में फेंककर हत्या की कोशिश!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: सौतेला पिता गिरफ्तार: 3 और 4 साल के दो मासूमों को नाले में फेंककर हत्या की कोशिश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 04 दिसंबर 2025 | थाना सेक्टर-142
थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सौतेले पिता ने अपने ही घर के 3 और 4 वर्ष के दो मासूम बच्चों को जान से मारने की नियत से नाले में फेंक दिया। गनीमत रही कि राहगीरों और वादी की तत्परता से दोनों बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
दिनांक 03 दिसंबर 2025 को वादी द्वारा थाना सेक्टर-142 में सूचना दी गई कि आरोपी आशीष (सौतेला पिता) बच्चों को अपने पास रखने से नाराज़ था और इसी द्वेष भावना में उसने दोनों को पारस टेरा सोसायटी, सेक्टर-137 के सामने स्थित लगभग 10 फीट गहरे नाले में धक्का देकर फेंक दिया। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन आसपास मौजूद लोगों की मदद से बच्चों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल दोनों बच्चे सकुशल और स्वास्थ्य हैं।

पुलिस की तत्काल कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया और उन्हें सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया। उसके बाद पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी सर्विलांस की सहायता से 04 दिसंबर 2025 को आरोपी आशीष पुत्र भारत सिंह को सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का बैकग्राउंड
आरोपी आशीष, बच्चों की मां नीलम के चचेरे देवर है। नीलम की शादी आशीष के चचेरे भाई से हुई थी, लेकिन बीच में दोनों की दोस्ती बढ़ी और विरोध के बाद आशीष, नीलम और बच्चों को लेकर नोएडा आ गया था। आरोपी सौतेला होने की वजह से बच्चों से नफरत करता था और उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहता था।

अभियुक्त का विवरण

  • नाम: आशीष पुत्र भारत सिंह
  • निवासी: ग्राम अयोध्यापुर थाना घाटमपुर, जिला कानपुर नगर
  • वर्तमान पता: ग्राम शहदरा, सेक्टर-141, थाना सेक्टर-142, नोएडा
  • उम्र: लगभग 22 वर्ष

मुकदमा विवरण

  • मु0अ0सं0 217/25
  • धारा 109(1)/93 BNS
  • थाना सेक्टर-142, नोएडा