गौतमबुद्धनगर: आरपीएल एनसीआर ग्रामीण क्रिकेट लीग में मुख्य अतिथि बने अशोक भाटी, कहा—ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच!!
दो टूक:: नोएडा, 04 दिसंबर 2025।
नोएडा!! सेक्टर-140 स्थित रॉयल क्रिक क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में आयोजक धिगराम भाटी एवं आयोजन समिति द्वारा आईपीएल की तर्ज पर आयोजित आरपीएल एनसीआर ग्रामीण क्रिकेट लीग में आज भारतीय किसान यूनियन एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष अशोक भाटी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनका भव्य स्वागत आयोजकों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया। यह लीग 29 नवंबर से लगातार अत्यंत उत्साह के साथ संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है।
पहला मुकाबला : इंदिरा टाइगर ने जीता रोमांचक मैच
लीग के प्रथम मैच में इंदिरा टाइगर और तिलपता वॉरियर्स के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया, जिसमें इंदिरा टाइगर विजेता रही।
मुख्य अतिथि अशोक भाटी ने इंदिरा टाइगर के कप्तान अरविंद भाटी और तिलपता वॉरियर्स के कप्तान श्याम आर्य को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित खिलाड़ी
- बेस्ट प्लेयर – कृष्ण भड़ाना
- मैन ऑफ द मैच – रोहित भाटी
- बेस्ट बॉलर – श्याम आर्य
इन सभी खिलाड़ियों को भी अशोक भाटी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
दूसरे मैच का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ
दूसरे मैच का टॉस मुख्य अतिथि अशोक भाटी एवं समाजसेवी सिंहराज गुर्जर ने उछालकर किया, जिसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ मैच की शुरुआत हुई।
महेश बेसोया 555 टीम के कप्तान राहुल कसाना और MPS क्रिकेट क्लब के कप्तान सचिन भाटी के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर राहुल कसाना ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
अंपायर की भूमिका – लेखराज गुर्जर, वेदप्रकाश गुर्जर व जीतू गुर्जर
लाइव ब्रॉडकास्ट – आलोक भाटी और कुशल यादव द्वारा
अशोक भाटी : समाजसेवा और युवा नेतृत्व की मजबूत पहचान
मुख्य अतिथि अशोक भाटी न केवल भारतीय किसान यूनियन एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष हैं बल्कि किसानों, युवाओं और ग्रामीण विकास के मुद्दों पर सक्रियता से कार्य करने वाले संघर्षशील नेता के रूप में जाने जाते हैं।
वे क्षेत्र में शिक्षा, खेल, रोजगार और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने में निरंतर योगदान दे रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर छुपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाले ऐसे आयोजनों में वे हमेशा अग्रणी भूमिका में दिखाई देते हैं।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा—
“ग्रामीण युवाओं में अपार प्रतिभा है। यदि ऐसे आयोजन होते रहे तो हमारे गांवों के खिलाड़ी भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर देश का नाम रोशन करेंगे। मैं सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।”
सौम्य स्वभाव और प्रेरणादायक व्यक्तित्व की वजह से वे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
प्रमोद भाटी, पवन बेसोया, कपिल भाटी, सतीश भाटी, राजसिंह भाटी, ईश्वर भाटी, महेश बेसोया सहित अनेक क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।।
