गोण्डा- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, आईटीआई, कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा सरयू नहर कॉलोनी आवास निर्माण सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा कार्यों में तेज़ी लाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करना रहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वर्तमान में चल रही परियोजनाओं में कार्य की गति बढ़ाई जाए और निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएँ। उन्होंने कहा कि देरी होने पर न केवल जनहित प्रभावित होता है, बल्कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य निष्पादन भी बाधित होता है, इसलिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी व तत्परता से करें।
जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि आगामी बैठकों में संबंधित संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर या एक्सईएन स्वयं उपस्थित रहें, किसी भी प्रकार की अनुपस्थिति या लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी परियोजना में गुणवत्ता या प्रगति से संबंधित कमी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों, गुणवत्ता नियंत्रण और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विभागीय समन्वय को मजबूत किया जाए ताकि किसी भी स्तर पर संवादहीनता के कारण कार्यों में बाधा न उत्पन्न हो।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विकास कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करें और जनहित में बेहतर परिणाम प्रस्तुत करें। समीक्षा बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थिति रहने पर प्रोजेक्ट मैनेजर सिडको का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।
