गौतमबुद्धनगर: पुलिस मुठभेड़ में कार लूट गिरोह ध्वस्त, चार अभियुक्त गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना कासना पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए कार लूट की बड़ी घटना का सफल खुलासा किया है। पुलिस मुठभेड़ के बाद कार लूट में शामिल दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पूछताछ के आधार पर उनके दो अन्य सहयोगियों को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने लूटी गई स्विफ्ट कार, अवैध हथियार, कारतूस, मोटरसाइकिल और लूट का अन्य सामान बरामद किया है।
दिनांक 24 दिसंबर 2025 को थाना कासना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चीरसी से तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी की स्विफ्ट कार (संख्या DL 8C AQ 8215) तथा पर्स में रखे एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड और ₹20,000 लूट लिए गए थे। इस संबंध में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान दिनांक 29 दिसंबर 2025 को थाना कासना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अमित उर्फ मुत्तू कसाई और शीलेन्द्र को ओमिक्रॉन प्रथम ए की सर्विस रोड, ग्रीन बेल्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस फायरिंग में दोनों अभियुक्त घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इनके कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट कार तथा दो अवैध तमंचे मय जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ में अन्य सहयोगियों की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने धर्मेन्द्र यादव और अनुराग उर्फ अन्नू को ग्राम सांवली, थाना सिकन्द्राबाद (बुलन्दशहर) से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लूट की नगदी, मोटरसाइकिल और पीड़ित के महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं बैंक कार्ड बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त अमित उर्फ मुत्तू कसाई के विरुद्ध पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चारों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और जनपद में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।।
