गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-20 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्कर गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने अवैध गांजे की बिक्री में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 29 दिसंबर 2025 की रात्रि में थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा तिकोनिया पार्क, सेक्टर-27 के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त समीर खान पुत्र बलेशर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान समीर खान (उम्र 21 वर्ष) निवासी भारत पेट्रोल पम्प के पास, गज्जी का मकान, ग्राम मोरना, सेक्टर-35, थाना सेक्टर-24 नोएडा, जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
इस संबंध में थाना सेक्टर-20 नोएडा पर मु0अ0सं0 392/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
