गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-39 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 किलो से अधिक गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे की बिक्री में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से कुल 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।
थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा दिनांक 30 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर महर्षि आश्रम रोड स्थित झाड़ियों के पास से अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीप कुमार पुत्र छोटू झा के रूप में हुई है।
अभियुक्त मूल रूप से ग्राम श्यामपुर बरवा, थाना सुगौली, जनपद मोतिहारी (बिहार) का निवासी है तथा वर्तमान में सलारपुर, गली नंबर-2, थाना सेक्टर-39 नोएडा में किराये के मकान में रह रहा था। अभियुक्त की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ थाना सेक्टर-39 एवं थाना सेक्टर-49 नोएडा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा बरामद गांजे को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अभियुक्त गांजा कहां से लाता था और इसके नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं।
मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यह कार्रवाई सराहनीय मानी जा रही है।।
