आम रास्ता बंद कराने के मामले मे इस्पेक्टर हुए लाइन हाजिर,FIR दर्ज।।
●रजिस्ट्री में आम रास्ता,मौके पर दीवार, इस्पेक्टर पर गिरी गाजा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फसिटी इलाके के स्वस्तिका सिटी में आम रास्ता कब्जाने वाले की मदद करने वाले पुलिस इस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को भारी पड़ा गया। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने शिकायत मिलने पर जांचोपरांत लाइन हाजिर कर दिया। जांच मे रजिस्ट्री में आम रास्ता और मौके पर दीवार मिली।
विस्तार :
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्वस्तिका सिटी कॉलोनी में आम रास्ता बंद कर निर्माण कराए जाने के मामले में लखनऊ पुलिस आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में सुशांत गोल्फ सिटी इस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जौनपुर के महाराजगंज ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख के पति विनय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्लॉट की बजाय कॉलोनी के सार्वजनिक रास्ते पर निर्माण शुरू करा दिया। जब कॉलोनीवासियों ने रास्ता बंद करने के लिए खड़ी की जा रही दीवार का विरोध किया तो मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने दीवार को गिरा दिया। आरोप है कि इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कराने वाले के बजाय कॉलोनी वासियों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। इस्पेक्टर की कार्रवाई से नाराज़ स्वस्तिका सिटी के बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी शिकायत लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मिलकर। नागरिकों की शिकायत और पूरे मामले की जांच और साक्ष्यों के आधार पर दबंग का साथ देने वाले इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया।।
वहीं पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर
बाहूबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह,ब्लाक प्रमुख पति विनय सिंह उसके सरकारी गनर समेत 8 से 10 अज्ञात पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
