गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बहला-फुसलाकर ले जाने के केस में युवक-युवती गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर। थाना रबूपुरा पुलिस ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए बहला-फुसलाकर वादी की पुत्री को साथ ले जाने के आरोप में एक अभियुक्त एवं एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस टीम ने म्याना आकलपुर चौराहे के पास से दोनों को दबोचा। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सौरभ पुत्र मुख्तियार सिंह, निवासी ग्राम सुनपेड, थाना सदर, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद, हरियाणा) और ब्रजेश ठाकुर पत्नी पदम सिंह, निवासी DLF कॉलोनी, दिलशाद एक्सटेंशन-2 (गाजियाबाद) के रूप में हुई है।
इस संबंध में मु0अ0सं0 216/2025 धारा 137(2), 61(2), 87, 142 बीएनएस के तहत थाना रबूपुरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।।
