शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: मोबाइल चोरी गिरोह पर सेक्टर-49 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर चोर अकरम अली गिरफ्तार — 11 मोबाइल, स्कूटी व अवैध तमंचा बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: मोबाइल चोरी गिरोह पर सेक्टर-49 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर चोर अकरम अली गिरफ्तार — 11 मोबाइल, स्कूटी व अवैध तमंचा बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 05 दिसंबर 2025 : 

थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदातों में शामिल एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए अभियुक्त अकरम अली पुत्र बाबू अली (उम्र लगभग 28 वर्ष) निवासी सेक्टर-11 विजयनगर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद को बिजली घर सेक्टर-50 के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे/निशानदेही से चोरी के 11 मोबाइल फोन, 01 टैबलेट, 2500 रुपये नकद, 01 स्कूटी और 01 तमंचा मय जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया है।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घर की रेकी कर रात में खुले दरवाजों का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी कर लेता था और बाद में राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच देता था। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 04 दिसंबर को होशियारपुर की गली नंबर-11 स्थित दो फ्लैटों से 5 मोबाइल चोरी किए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट, हथियार एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में कुल 11 आपराधिक मुकदमे पूर्व में पंजीकृत हैं, जिनमें मुख्यतः:

  • मु0अ0सं0 0068/2023, धारा 379/411 भादवि, थाना सेक्टर-20 नोएडा
  • मु0अ0सं0 1045/2021, धारा 392/411 भादवि, थाना सेक्टर-49
  • मु0अ0सं0 0478/2024, धारा 317(5) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम
  • मु0अ0सं0 0364/2025, धारा 305(A), 317(2) बीएनएस
    (अन्य कई मामले दर्ज)

बरामदगी

  • 11 मोबाइल फोन
  • 01 टैबलेट
  • ₹2500 नकद
  • 01 तमंचा व 01 जिंदा कारतूस
  • वारदात में उपयोग की गई स्कूटी

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और क्षेत्र में चोरी/लूट जैसी घटनाओं पर सख्त नियंत्रण रखा जाएगा।।