शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर : सेक्टर-49 पुलिस की दबिश, अवैध तमंचा सहित युवक गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर : सेक्टर-49 पुलिस की दबिश, अवैध तमंचा सहित युवक गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 05 दिसंबर 2025
नोएडा!! थाना सेक्टर-49 पुलिस ने अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गोपनीय सूचना व लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्त अरुण कुमार को बिजलीघर के सामने स्थित ग्रीनबेल्ट पार्क से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 01 तमंचा और 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त अवैध हथियार के साथ किसी अपराध की योजना में शामिल होने की आशंका में पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के बाद उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • नाम: अरुण कुमार
  • पिता: सुरेन्द्र
  • निवास: मोरना, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर
  • उम्र: लगभग 19 वर्ष

बरामदगी

  • 01 तमंचा
  • 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर)

पंजीकृत मुकदमा

  • मु0अ0सं0: 366/2025
  • धारा: 9/25(2) आर्म्स एक्ट
  • थाना: थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर

पुलिस ने कहा कि अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।।