शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

गोण्डा- मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचसी इटियाथोक का किया औचक निरीक्षण, अधीक्षक को दिए दिशा निर्देश

शेयर करें:
गोण्डा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतलाल पटेल ने शुक्रवार को सीएचसी इटियाथोक का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सीके वर्मा भी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान, उन्होंने लेवर रूम, ओपीडी, एमरजेंसी सेवा, दाँत व आँख विभाग, लैब, दवा स्टाक, साफ सफाई, पेयजल आदि का जायजा लिया और भर्ती मरीजों से वार्ता की। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार से जरुरी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हमें हर संभव प्रयास करना होगा। इस अवसर पर बीपीएम एसपी द्विवेदी व स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।