शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान में जेवर विधायक सक्रिय, SIR पुनरीक्षण को लेकर जेवर व जहांगीरपुर में की अहम बैठकें!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान में जेवर विधायक सक्रिय, SIR पुनरीक्षण को लेकर जेवर व जहांगीरपुर में की अहम बैठकें!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

— पारदर्शी व सटीक मतदाता सूची तैयार करने का संकल्प, किसी पात्र मतदाता का नाम न छूटे

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा/जेवर, 05 दिसम्बर 2025।
विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आज कस्बा जेवर एवं जहांगीरपुर में व्यापक समीक्षा बैठकें कीं। बैठकों में कस्बों के संभ्रांत नागरिकों, वरिष्ठ समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर पुनरीक्षण प्रक्रिया की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक के दौरान विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी, सटीक एवं समयबद्ध बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है कि एक भी पात्र मतदाता का नाम सूची से बाहर न रहे और उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा—
“BLO साथियों का मनोबल बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि उनकी समर्पित भूमिका और सतर्कता से ही प्रत्येक मतदाता तक सही जानकारी समय पर पहुंचती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव को मजबूत करने में उनका योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने आगे कहा—
“चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदाता सूची शुद्धिकरण केवल औपचारिक प्रक्रिया न रहे, बल्कि इसे हम सभी अपनी सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में निभाएँ।”

बैठकों में शामिल कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची संशोधन को मिशन मोड में पूर्ण करने का संकल्प भी लिया।।