शनिवार, 27 दिसंबर 2025

गोण्डा- जिला प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला पंचायत सभागार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन एवं जिला प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद जनपद के 64 उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यलयों, 25 पीएम श्री विद्यालय व 17 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षको को एआई के संदर्भ में प्रारम्भिक ज्ञान प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
कार्यक्रम में एलबीएस महाविद्यालय के डॉ० संजय कुमार पाण्डे, हेड ऑफ डिपार्टमेंट गणित, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर को गोद लेकर बच्चों को तकनीकि शिक्षा प्रदान कर रहे श्याम सुन्दर तिवारी, रिटायर्ड फ्लाइंग लेफ्टिनेंट व आईआईटी कानपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर आये हुए कुल 10 शिक्षकों की टीम ने प्रारम्भिक शिक्षा में एआई की प्रासंगिकता पर अपना व्याख्यान दिया गया। 
इस हेतु जिला प्रशासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के 137 विद्यालयों में स्थापित होने वाले आईसीटी लैब को एआई लैब में परिवर्तित कर बच्चों के उपयोग योग्य बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार किया गया है।
आपको बता दे की जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से पूर्व में 8 मार्च 2025 को विकासखण्ड झझरी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का उद्घाटन किया गया था जिसका संचालन किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग की कार्ययोजनानुसार आईआईटी कानपुर से प्रशिक्षित शिक्षकों की टीम को कुल 4 भाग में विभक्त करते हुए उन्हें तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर/मेण्टर नामित किया गया है। ये टीम उपरोक्त 137 विद्यालयों के शिक्षकों को तकनीकि सहयोग प्रदान करते हुए उनके विद्यालय में एआई तकनीकि के उपयोग को सुनिश्चित करायेंगे। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों को भी समान अवसर प्रदान करते हुए उन्हें नवीनतम तकनीकि ज्ञान प्रदान करने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए विभाग को सफलता की शुभकामना भी दिया। सर्व प्रथम जनपद के 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 8 मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से एआई लैब संचालित करने का आहवान भी किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्ति यदि ठान ले तो कुछ भी असम्भव नहीं है।
इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।