गोण्डा- पुलिस लाइन स्थित अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हाल में जनपद के मिशन शक्ति केन्द्रों में नियुक्त समस्त अधिकारियो/ कर्मचारियो का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को i-GoT पोर्टल पर अपलोड वीडियो के माध्यम से मिशन शक्ति केन्द्र की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वीडियो प्रशिक्षण के माध्यम से मिशन शक्ति केन्द्रों के उद्देश्य, कार्यप्रणाली, उत्तरदायित्वों एवं शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण, पीड़िताओं से संवेदनशील, सम्मानजनक एवं मानवीय व्यवहार, शिकायतकर्ता की गोपनीयता बनाए रखने, काउंसलिंग प्रक्रिया, कानूनी प्रावधानों की जानकारी, विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने तथा मिशन शक्ति केन्द्रों के सुचारु एवं पारदर्शी संचालन से संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि मिशन शक्ति अभियान शासन की एक महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता वाली योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना रहा कि मिशन शक्ति केन्द्रों में तैनात प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ करें, जिससे पीड़ित महिलाओं को समयबद्ध न्याय एवं सहायता उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर डब्ल्यूसीएसओ प्रभारी श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियो को मिशन शक्ति केन्द्रों की कार्यप्रणाली के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तथा प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी को व्यवहारिक रूप से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लागू करने का आह्वान किया गया।
