गौतमबुद्धनगर: फर्जी शेयर मार्केट निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, साइबर क्राइम पुलिस ने शातिर अभियुक्त को दबोचा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा !!
थाना साइबर क्राइम पुलिस, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने फर्जी शेयर मार्केट निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त द्वारा निवेश पर अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग मामलों में करीब 5.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी, जबकि एक अन्य मामले में 55 लाख रुपये की ठगी में भी उसकी संलिप्तता पाई गई है।
पुलिस कार्यवाही का विवरण
दिनांक 18 दिसंबर 2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने संकलित सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए फर्जी शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त मौ० फैजान पुत्र कासिम को जनपद संभल से गिरफ्तार किया। अभियुक्त लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर उन्हें फर्जी ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ता था और शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर रकम ऐंठ लेता था।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को सेक्टर-50 नोएडा निवासी वादिया ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी कि व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर उसे स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में निवेश कराने के नाम पर 5.6 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। पीड़िता की धनराशि को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया था। मामले में थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल संबंधित बैंक खातों को फ्रीज कराया गया।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अभियुक्त थाना साइबर क्राइम नोएडा के एक अन्य मामले मु0अ0सं0 109/2025 में भी 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी में शामिल है। अभियुक्त के बैंक खाते के विरुद्ध महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड, ओडिशा व तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों में कुल 15 शिकायतें एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज पाई गई हैं। इस मुकदमे में पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसका संपर्क मेरठ निवासी चरणजीत नामक व्यक्ति से हुआ था, जो कमीशन के लालच में करंट अकाउंट उपलब्ध कराने के लिए उकसाता था। अभियुक्त ने अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के करंट खाते की एटीएम, चेकबुक आदि सौंप दी थी, जिसके बदले उसे अलग-अलग मामलों में कुल 75,000 रुपये मिले। विवेचना में यह भी पाया गया कि अभियुक्त के बैंक खाते में विभिन्न ठगी की घटनाओं से संबंधित करीब 70 लाख रुपये की धनराशि आई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
मौ० फैजान पुत्र कासिम
निवासी – शाहपुर सिरपुरा, थाना एचोडा कम्बोह, जिला संभल
उम्र – लगभग 21 वर्ष
बरामदगी
• 01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
साइबर पुलिस की अपील व जागरूकता सुझाव
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक लाभ दिलाने के लालच में न आएं। साइबर अपराध से संबंधित किसी भी समस्या के लिए तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही, अपनी बैंकिंग जानकारी, आधार कार्ड, पैन कार्ड या खाता विवरण किसी अनजान व्यक्ति को साझा न करें।।
