गौतमबुद्धनगर:3 घंटे में ऑटो से छूटा 5 लाख से अधिक का बैग सकुशल बरामद, सेक्टर-49 पुलिस की तत्परता सराहनीय!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस ने त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही करते हुए एक महिला का ऑटो में छूटा ट्रॉली बैग मात्र 03 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर मिसाल कायम की है। बैग में करीब 05 लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी, कीमती सामान एवं पारिवारिक कपड़े रखे हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19 दिसंबर 2025 को शिकायतकर्ता ने थाना सेक्टर-49 पर सूचना दी कि वह सेक्टर-62 नोएडा से ऑटो द्वारा बरौला टी-प्वाइंट आ रही थी। ऑटो से उतरते समय उनका ट्रॉली बैग ऑटो में ही छूट गया, जिसमें बहुमूल्य जेवरात व अन्य कीमती सामान मौजूद था। ऑटो चालक को किराए के 40 रुपये की ऑनलाइन (यूपीआई) पेमेंट की गई थी।
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 पुलिस ने बिना समय गंवाए कार्यवाही शुरू की। साइबर हेल्पडेस्क की सहायता से यूपीआई पेमेंट की जानकारी प्राप्त कर संबंधित ऑटो चालक के मोबाइल नंबर का पता लगाया गया। तत्पश्चात ऑटो चालक से संपर्क कर उसे थाने बुलाया गया, जहां से शिकायतकर्ता का ट्रॉली बैग मय ज्वैलरी, कीमती सामान व कपड़ों के सकुशल बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया गया।
अपना समस्त सामान सुरक्षित वापस पाकर शिकायतकर्ता एवं उनके परिजनों ने राहत की सांस ली और थाना सेक्टर-49 पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही, ईमानदारी व संवेदनशीलता की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
यह कार्यवाही पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता और जनता के प्रति उत्तरदायित्व का सशक्त उदाहरण है।।
