शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: धोखाधड़ी व आपराधिक विश्वासघात मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: धोखाधड़ी व आपराधिक विश्वासघात मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत थाना सेक्टर-142 पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आपराधिक विश्वासघात के एक महत्वपूर्ण मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। पुलिस की इस कार्यवाही से संगठित ठगी के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर पर दिनांक 27 सितंबर 2025 को वादी द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध धोखा देने व आपराधिक विश्वासघात के संबंध में मु0अ0स0 178/2025, धारा 316(2), 318(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस मुकदमे में अभियुक्त विजय, शिवाशीष मिश्रा एवं नितिन नामजद थे।

पुलिस द्वारा पूर्व में अभियुक्त विजय व नितिन को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि वांछित चल रहे अभियुक्त शिवाशीष मिश्रा की तलाश लगातार की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 18 दिसंबर 2025 को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-142 पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त शिवाशीष मिश्रा को हरिओम इन, डेक्कन वैली, तपोवन, ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त शिवाशीष मिश्रा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर संगठित एवं सुनियोजित तरीके से सोना व धनराशि हड़पने की आपराधिक योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। इस अपराध को अंजाम देने के लिए अभियुक्तों ने विश्वास में लेकर पीड़ित से ठगी की।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम – शिवाशीष मिश्रा
पिता का नाम – जय ओम मिश्रा
निवासी – डी-31, गणेश नगर, पाण्डव नगर कॉम्प्लेक्स, गली नं. ई-1ए, अक्षरधाम के पास, लक्ष्मी नगर, पूर्वी दिल्ली
उम्र – 26 वर्ष

अपराधिक इतिहास:
मु0अ0स0 178/2025, धारा 316(2), 318(4) बीएनएस, थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना सेक्टर-142 पुलिस की इस सफल कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।।