शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025

गोण्डा- साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला पुलिस ने आयोजित की साइबर कार्यशाला, पुलिस अधिकारियो/कर्मियों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण

शेयर करें:
गोण्डा- जनपद में साइबर अपराधों की प्रभावी रोकथाम, विवेचना एवं तकनीकी दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन सभागार में साइबर कार्यशाला/ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन साइबर क्राइम कमांडो, उप निरीक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला के दौरान NCCRP पोर्टल, आईटी एक्ट के प्रावधानों, साइबर हेल्प डेस्क के संचालन, ऑनलाइन शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं साइबर अपराधों से संबंधित विभिन्न पोर्टलों की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त अपराध निरीक्षक, साइबर हेल्प डेस्क पर कार्यरत नोडल अधिकारी एवं पोर्टल कर्मियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों से जुड़े मामलों में पुलिसकर्मियों को विवेचना एवं अपराध नियंत्रण का तकनीकी ज्ञान प्रदान करना तथा आम नागरिकों की साइबर संबंधी शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 
इस दौरान जनपद के साइबर सेल प्रभारी/कर्मचारी, अपराध शाखा के समस्त विवेचक, सभी थानों पर नियुक्त नोडल अधिकारी एवं पोर्टल कर्मी उपस्थित रहे।