रविवार, 28 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में पुलिसिंग को मिली नई धार, पीआरवी वाहनों की सघन जांच कर अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में पुलिसिंग को मिली नई धार, पीआरवी वाहनों की सघन जांच कर अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) वाहनों की सघन जांच की गई। यह कार्रवाई डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद के निर्देशन एवं एडीसीपी नोएडा श्रीमती शैव्या गोयल के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 नोएडा श्री प्रवीण कुमार द्वारा की गई।

जांच के दौरान एसीपी-1 नोएडा ने पीआरवी वाहनों की कार्यप्रणाली, तैनात स्टाफ और उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को नियमित और प्रभावी पैट्रोलिंग करने, आमजन की शिकायतों पर त्वरित प्रतिक्रिया देने तथा आपात स्थितियों में समयबद्ध सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही पीआरवी वाहनों के रजिस्टर, इवेंट रिस्पॉन्स टाइम और ड्यूटी रिकॉर्ड की भी जांच की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पीआरवी पुलिस की पहली प्रतिक्रिया इकाई होती है, इसलिए इनकी तत्परता और अनुशासन सीधे तौर पर जनता की सुरक्षा और विश्वास से जुड़ा है।

अधिकारियों ने सभी कर्मियों को सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि आमजन को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।