गौतमबुद्धनगर: घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते गौतमबुद्धनगर में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक सभी स्कूल बंद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। जिले में लगातार बढ़ते कोहरे और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रहित में अहम निर्णय लिया है। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी करते हुए जनपद में संचालित सभी बोर्डों के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड सहित सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों के लिए दिनांक 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। प्रशासन का कहना है कि सुबह के समय घना कोहरा और अत्यधिक ठंड बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि परिषदीय, अशासकीय एवं राजकीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं व अन्य कर्मचारी विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे और आवश्यक शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य संपादित करेंगे।
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधनों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे मौसम की गंभीरता को समझते हुए बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा यह आदेश जारी कर संबंधित विभागों और अधिकारियों को सूचना प्रेषित कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी उचित निर्णय लिया जाएगा।।
